सेविंग स्कीम

GPF, EPF और PPF में क्या अंतर है? जानिए किसमें कितना लाभ मिलेगा

GPF, EPF और PPF में क्या अंतर है? जानिए किसमें कितना लाभ मिलेगा
Bharti
Bharti

सरकार द्वारा कई तरह के प्रोविडेंट फंड चलाए जाते हैं, जिनमें आप अपने रिटायरमेंट के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। इन्हीं में शामिल हैं GPF, EPF और PPF जैसे प्रोविडेंट फंड। भले ही इनके नाम एक जैसे हैं, लेकिन ये एक-दूसरे से काफी अलग हैं। इस लेख में GPF, EPF और PPF क्या है और इनके बीच के प्रमुख अंतरो के बारे में बताया गया है।

जनरल प्रोविडेंट फंड क्या है? (GPF)

सरकारी कर्मचारियों को जनरल प्रोविडेंट फंड की सुविधा दी जाती है। इसके तहत कर्मचारी की सैलरी का 6% इस फंड में जमा किया जाता है और उस राशि पर ब्याज मिलता है। GPF की वर्तमान ब्याज दर 7.1% है। जनरल प्रोविडेंट फंड की सुविधा का लाभ 1 साल से नौकरी करने वाले अस्थायी सरकारी कर्मचारी, सभी स्थायी कर्मचारी और रिटारमेंट के बाद फिर से काम पर रखे गए पेंशनर उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ELSS या PPF में से किसमें निवेश करना चाहिए?

एंप्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF)

कोई भी निजी कंपनी जिसमें 20 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं, को EPF के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। EPF के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी और DA में से 12% का योगदान करना होता है। इतना ही योगदान नियोक्ता द्वारा भी किया जाता है। EPF फंड पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है, वर्तमान में EPF की ब्याज दर 8.15% है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

PPF में कोई भी भारतीय अपने पैसे जमा कर सकता है। PPF में न्यूनतम 500 रु. और अधिकतम 1.5 लाख रु. तक सलाना जमा किया जा सकता है। PPF में 15 साल तक की अवधि के लिए राशि जमा की जा सकती है। इससे अधिक की अवधि के लिए राशि 5-5 साल के क्रम जमा की जा सकती है। PPF में जमा राशि पर ब्याज मिलता है, वर्तमान में PPF की ब्याज दर 7.1% है।

ये भी पढ़ें: NPS या PPF? किसमें इंवेस्ट करना बेहतर है?

GPF, EPF और PPF के बीच अंतर

शर्तें GPF EPF PPF
योग्यता केवल सरकारी कर्मचारी केवल संगठित क्षेत्र के कर्मचारी सभी भारतीय निवासी
ब्याज़ दर 7.1% 8.15% 7.1%
मैच्योरिटी अवधि रिटायरमेंट तक  58 वर्ष की उम्र 15 साल की अवधि
प्रीमैच्योर विड्रॉल सरकारी नौकरी छोड़ने पर 1 महीने से बेरोज़गार होने पर 5 साल के बाद मेडिकल और बच्चों की शिक्षा के आधार पर

 

अन्य ब्लॉग

जानें क्या है सिबिल स्कोर और लोन लेने में कैसे निभाता है अहम भूमिका

क्रेडिट स्कोर जारी करने के लिए देश में चार प्रमुख क्...

Vandana Punj
Vandana Punj
क्या है DDA हाउसिंग स्कीम? कैसे उठा सकते हैं लाभ, जानिए सबकुछ

किसी बड़े शहर में अपना घर हो, यह सपना हर व्यक्ति देख...

Bharti
Bharti
इनकम टैक्स रिफंड न होने की ये हो सकती है वजहें, ऐसे करें इसका समाधान

समय से (31 जुलाई 2024 तक या उससे पहले) इनकम टैक्स रि...

Vandana Punj
Vandana Punj