इंश्योरेंस

कार इंश्योरेंस प्रीमियम कम करने के लिए ये टिप्स फॉलो करें

कार इंश्योरेंस प्रीमियम कम करने के लिए ये टिप्स फॉलो करें
Nikita
Nikita

कार इंश्योरेंस पॉलिसी न केवल आपके व्हीकल को आंधी, तूफान, बाढ़ और दुर्घटना में वाले नुकसान को कवर करती है, बल्कि चोरी होने पर भी इसके लिए क्लेम किया जा सकता है। लेकिन कार इंश्योरेंस प्रीमियम (Car Insurance Premium) महंगा साबित हो सकता है। जो कई लोगों के बजट को हिला सकता है पर चिंता न करें क्योंकि, आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे बहुत सारे तरीके बताने वाले हैं जिनको अपनाकर आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम कॉस्ट को कम कर सकते है। 

अपनी कार को मॉडिफाई कराने से बचें 

आपके कार इंश्योरेंस प्रीमियम की कैलकुलेशन आम तौर पर व्हीकल की वैल्यू, उसकी उम्र, फ्यूल के प्रकार आदि के आधार पर की जाती हैं। एलपीजी फिटिंग, सीडी प्लेयर या अल्ट्रासाउंड सेंसर जैसी कोई भी एक्स्ट्रा चीजें आपके कार इंश्योरेंस प्रीमियम की लागत को बढ़ा देती है।  यदि आप नहीं चाहते कि प्रीमियम बढ़े , तो कार में मॉडिफिकेशन कराने से बचें। 

ये भी पढ़ें: अपने इलेक्ट्रिक कार का इंश्योरेंस लेते समय इन कारकों का ध्यान रखें

मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट की जानकारी रखें

आपको अपनी कार इंश्योरेंस पर सबसे अच्छी कीमत मिल रही है या नहीं यह चेक करें। हो सकता है कि कुछ डिस्काउंट और ऑफर्स हों जिनके बारे में आप नहीं जानते हों। इनमे से कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट नीचे दिए गए हैं:

  • मल्टी-कार डिस्काउंट: एक ही बीमाकर्ता के पास एक से अधिक वाहनों का बीमा कराने पर बेहतर ऑफर और डिस्काउंट मिल सकते है।
  • व्हीकल सेफ्टी डिस्काउंट: यदि आपकी कार में नई सेफ्टी फीचर्स जैसे: एंटी-लॉक ब्रेक और एयरबैग हैं, तो आप ऑफर के लिए पात्र हो सकते हैं।
  • नई कार पर छूट: क्या आप तीन साल से कम पुरानी कार चला रहे हैं? यदि हां, तो आप कम प्रीमियम पर अच्छा कार इंश्योरेंस ले सकते हैं।

सोच समझकर करें कार का चुनाव 

आप जिस कार को चलाते हैं वह उन प्रमुख कारकों में से एक है जिस पर बीमाकर्ता प्रीमियम तय करते समय ध्यान में रखते हैं। एक बड़े  मॉडल की कार का बीमा कराने की तुलना में छोटे मॉडल की कार का कम खर्च आएगा। हालांकि हम सभी बड़ी कार और प्रीमियम मॉडल को चलाना पसंद करेंगे पर महंगी कारों की मेंटेनेंस में अधिक खर्च आता है, जो बताता है कि उनका बीमा कराना इतना महंगा क्यों है। इसलिए हमेशा कार खरीदने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि छोटे मॉडल वाली कार की तुलना में प्रीमियम मॉडल के बीमा में कितना खर्च आएगा। 

ये भी पढ़ें: कार लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर निभाता है अहम भूमिका, जानिए कैसे

अपनी कार में एंटी थेफ्ट डिवाइस को सेट करें 

चोरी के दिन-ब-दिन बढ़ते मामलों को देखते हुए, अपनी कार को एंटी थेफ्ट डिवाइस से सुरक्षित करना एक अच्छा विकल्प होगा। ऐसा हम इसलिए बोल रहें है क्योंकि कार इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉस्ट मोटर इंश्योरेंस कंपनी पर कार की लायबिलिटी के आधार पर निर्धारित की जाती है। लायबिलिटी जितनी अधिक होगी, कार इंश्योरेंस प्रीमियम उतना ही अधिक होगा। 

हालांकि, आप अपनी कार में एंटी थेफ्ट डिवाइस को लगा कर अपने कार इंश्योरेंस प्रीमियम को कम कर सकते हैं। गियर लॉक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म और स्टीयरिंग लॉक आदि जैसे डिवाइस आपकी कार के चोरी होने के जोखिम को कम कर देते हैं। इस तरह, कार बीमाकर्ता की लायबिलिटी कम हो जाती है और बदले में, वे आपको कम कार लायबिलिटी  प्रीमियम की पेशकश करते हैं। 

अपना एनसीबी ट्रांसफर करें

जब आप एक साल में कोई भी क्लेम नहीं करते हैं, तो आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम में नो क्लेम बोनस के पात्र होते हैं। अगर आप लगातार 3 से 5 साल तक क्लेम नहीं कर रहे हैं तो कई कंपनियां प्रीमियम से 30% से 50% तक कटौती की पेशकश करती हैं। छोटे इंश्योरेंस के मामलों में क्लेम  करने से बचें ताकि आप लंबे समय में अधिक एनसीबी के हकदार हों। एनसीबी ( नो क्लेम बोनस) इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर से जुड़ा होता है, कार से नहीं।

चलिए उदाहरण से इसको समझते है अमन एक नई कार खरीद रहे हैं और अपनी पुरानी कार बेच रहे हैं, जिसके चलते वह अपना एनसीबी ट्रांसफर कर रहें है। 

इसी तरह आप अपने एनसीबी को अपनी पुरानी कार इंश्योरेंस से नई कार में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। अपने बीमाकर्ता से संपर्क करें, उन्हें बताएं कि आपको अपना एनसीबी ट्रांसफर करना चाहते है, वे आपको ट्रांसफर के लिए सर्टिफिकेट प्राप्त करने में मदद करेंगे। यह तरीका नई कार के लिए खरीदी जाने वाली नई बीमा पॉलिसी की प्रीमियम राशि को कम करने के लिए उपयोगी होगा।

ये भी पढ़ें: जानिए बीमा कंपनियां कैसे करती है आपकी हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम निर्धारित

विभिन्न कार इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम की तुलना करें

भारत में कई मोटर बीमा कंपनियां बेहतरीन कार बीमा योजनाएं पेश करती हैं। क्योंकि ये सभी कंपनियां अच्छी  कीमतों पर इंश्योरेंस प्रदान करते हैं, इसलिए उन सभी के बीच अपनी कार के लिए सबसे बेस्ट इंश्योरेंस चुनना वास्तव में मुश्किल हो सकता है।

इसके लिए आपको पॉलिसी कवरेज, लाभ, प्रीमियम कॉस्ट के साथ-साथ दी गई सर्विस के आधार पर विभिन्न मोटर बीमाकर्ताओं द्वारा दी जाने वाली कार इंश्योरेंस प्रीमियम की तुलना करनी चाहिए। तुलना करने से खर्च किए बिना ही आपको अपनी कार के लिए सबसे बढ़िया बीमा पॉलिसी ढूंढने में मदद मिलेगी।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti