क्रेडिट कार्ड

क्या एफडी के बदले ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड? जानें कैसे

क्या एफडी के बदले ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड? जानें कैसे
Bharti
Bharti

ऐसे लोग जो नौकरी या अपना बिज़नेस करते हैं, जिनकी रेगुलर इनकम है, अच्छा क्रेडिट स्कोर है उन्हें आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है। लेकिन बहुत से लोगों को कम सिबिल स्कोर, कम इनकम जैसे कई कारणों की वजह से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता। ऐसे लोगों के लिए एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड (what is fd credit card) एक बढ़िया विकल्प है।

क्या होता है सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड?

अगर आपने किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉज़िट खोल रखा है तो आप उसके बदले क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (what is secured credit card) होता है यानी इसे आपकी एफडी के बदले दिया जाता है। सिक्योर्ड होने की वजह से इसमें आपके क्रेडिट स्कोर पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए बैंक में एक निश्चित रकम की एफडी खोलनी पड़ती है। अलग-अलग बैंकों में एफडी कराने के लिए न्यूनतम राशि अलग-अलग होती है।

 

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपकी एफडी राशि पर निर्भर करती है। इसके साथ ही, क्रेडिट लिमिट निर्धारण में बैंक की अहम भूमिका होता है। आमतौर पर यह लिमिट एफडी राशि के 80 से 90 फीसदी तक हो सकती है।

सिक्योर्ड कार्ड लेने के बाद एफडी का क्या होता है?

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड देते समय बैंक आपकी एफडी को गिरवी रख लेते हैं। जब तक आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तब तक अपनी एफडी से पार्शल या पूरा विड्रॉल नहीं कर सकते। इसका मतलब है कि आपको एफडी की रकम निकालने के लिए पहले क्रेडिट कार्ड को बंद करना होगा। एफडी के मैच्योर होने पर, मैच्योरिटी की तारीख में एफडी ऑटोमैटिकली रिन्यू हो जाती है, इसकी अवधि वही होती है, जिस अवधि के लिए आपने एफडी खोली थी।

यह भी पढ़ें: समय से पहले एफडी तोड़ने पर उठाना पड़ सकता है नुकसान, जानें इससे बचने के तरीके

एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड के क्या फायदें हैं?

क्रेडिट कार्ड अगेंस्ट एफडी के कई फायदें (credit card against fd benefits) हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है:-

  • इस क्रेडिट कार्ड का लाभ ऐसे लोग भी उठा सकते हैं जिनका क्रेडिट स्कोर कम (low credit score) है या कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है।
  • क्रेडिट कार्ड अगेंस्ट एफडी की मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं। क्रेडिट स्कोर खराब है तो उसे सुधार भी कर सकते हैं।
  • कई बैंक एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प देते हैं।
  • इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको रिटर्न मिलता रहता है और साथ ही क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) का भी लाभ मिलता है।
  • सिक्योर्ड होने के वजह से यह कार्ड आसानी से मिल जाता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए आपको कोई इनकम प्रूफ नहीं दिखाना होता।

सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के बीच क्या अंतर है?

ऐसे कार्ड जो सिक्योरिटी के तौर पर एफडी को गिरवी रखने के बाद दिए जाते हैं, उन्हें सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कहा जाता है। जिन क्रेडिट कार्डों को बिना किसी सिक्योरिटी/कोलैटरल के दिया जाता है, वो अनसिक्योर्ड कहलाते हैं। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के मामले में अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट नहीं करते तो इसकी भरपाई एफडी की रकम से की जाती है। यह क्रेडिट कार्ड ऐसे लोग ले सकते हैं, जिनकी कोई रेगुलर इनकम नहीं या जो जॉब नहीं करते। लेकिन अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Unsecured Credit Card) के मामले में ऐसा नहीं होता।

यह भी पढ़ें: एफडी में निवेश करने से पहले इससे जुड़े इन फैक्ट्स के बारे में ज़रूर जानें

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड से जुड़े प्रश्न

क्या बच्चे के नाम पर खोली गई एफडी के बदले सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लिया जा सकता है?

क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है। इससे कम उम्र के बच्चों के नाम पर खोली गई एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं उठाया जा सकता।

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होती है?

एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कुछ बैंक न्यूनतम उम्र 18 साल रखते हैं, जबकि कुछ 21 साल रखते हैं।

एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड का लाभ कौन नहीं उठा सकते?

हिंदू अविभाजित परिवार (HUF), विदेशी नागरिक, थर्ड पार्टी फर्म, पार्टनरशिप फर्म, न्यास, सोसायटी, टैक्स सेवर फिक्स डिपॉज़िट के कस्टमर्स, NRI एफडी कस्टमर्स एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं उठा सकते।

एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड लेने के लिए न्यूनतम कितनी राशि की एफडी खोलनी होगी?

क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम एफडी राशि की लिमिट एक बैंक से दूसरे में अलग-अलग हो सकती है। कुछ बैंक तो 2,000 की एफडी पर भी क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं।

क्या सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से क्रेडिट स्कोर बनाया जा सकता है?

हां, किसी भी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के ज़रिए अपना क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं।

एफडी के मैच्योर होने पर सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का क्या होता है?

मैच्योरिटी की तारीख पर पहुंचने पर एफडी समान अवधि के लिए ऑटोमैटिकली रिन्यू हो जाती है।

कौन-कौन से बैंक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं?

ऐसे कई बैंक हैं जिनमें एफडी के बदले सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड दिया जाता है, इनमें SBI, SBM, ICICI, कोटक महिंद्रा बैंक आदि शामिल हैं।

एफडी के बदले लिए गए क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने पर क्या होगा?

अगर आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते तो बकाया राशि की भरपाई आपकी एफडी से की जाएगी।

 

अन्य ब्लॉग

एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क कर जानें अपने SBI होम लोन से जुड़ी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट्स सुवि...

Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आपको तुरंत पैसे की ज़रूरत है, तो आप एचडीबी फाइने...

Vandana Punj
Vandana Punj

फॉर्म 10D द्वारा EPFO मेंबर मासिक पेंशन का लाभ उठा स...

Nikita
Nikita