सेविंग स्कीम

Axis बैंक में FD अकाउंट खोलने से पहले जानें उससे जुड़े कारक

Axis बैंक में FD अकाउंट खोलने से पहले जानें उससे जुड़े कारक
Vandana Punj
Vandana Punj

आप एक्सिस बैंक में एफडी करने की सोच रहें हैं तो उससे पहले एक्सिस एफडी रेट्स ( Axis Bank FD Rates), एफडी स्कीम्स, लाभ और योग्यता समेत अन्य जानकरियों के बारे में इस लेख के ज़रिये जान लीजिए।

एक्सिस बैंक की FD ब्याज दरें ( Axis Bank FD Rates)
अधिकतम स्लैब रेट 7.20% प्रति वर्ष (17 महीने – 18 महीने)
1 साल के लिए 6.70%
2 साल के लिए 7.10%
3 साल के लिए 7.10%
4 साल के लिए 7.10%
5 साल के लिए 7.00%
टैक्स सेविंग FD 7.00%

एक्सिस बैंक इंटरेस्ट रेट

एक्सिस बैंक आम नागरिकों को 3%-7.20% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 3.50%-7.85% प्रति वर्ष की दर से एफडी ब्याज दर (Axis Bank FD Rates For Senior Citizens) प्रदान करता है।

एक्सिस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की विशेषताएं और लाभ

  • वरिष्ठ नागरिक अधिक ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।
  • एक्सिस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की न्यूनतम जमा राशि 5000 रुपये है।
  • आपके एक्सिस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Axis Bank Fixed Deposit) पर 90% तक का लोन लिया जा सकता है।
  • एक्सिस बैंक लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम प्रदान करता है।
  • FD अकाउंट खोलने की प्रक्रिया आसान है, आप घर बैठे इसे ऑनलाइन खोल सकते है।
  • एक्सिस बैंक FD (Axis Bank FD) की अवधि सात दिन से लेकर दस साल तक होती है। आप अपने हिसाब से अवधि का चुनाव कर सकते है।

एक्सिस बैंक की FD योजनाओं के प्रकार

एक्सिस बैंक डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट

  • यह एक डिजिटल KYC फिक्स्ड डिपॉजिट है।
  • जमा राशि: 5,000 रुपये से 2 लाख रुपये
  • अवधि: 6 महीने से 10 साल
  • यदि आप FD की 25% तक की राशि समय से पहले निकाल लेते है तो आपको पेनेल्टी चार्ज नहीं नहीं देना होगा।

टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट

  • जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, इस योजना के तहत जमाकर्ता इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ उठा सकते है।
  • योग्यता: यह योजना सिंगल अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध है।
  • ब्याज दर: ब्याज दर आवेदक की श्रेणी पर निर्भर करती है।
  • योग्यता: भारतीय निवासी और एचयूएफ
  • जमा राशि: 100 रुपये से 1.5 लाख तक
  • 5 साल की लॉक-इन अवधि
  • डिपॉजिट करने के विकल्प: री-इंवेस्टमेंट डिपॉजिट, क्वार्टरली (तीन महीने में) ब्याज या मंथली ब्याज
  • बिना किसी पेनेल्टी के FD से 25% तक राशि निकाल सकते हैं।

एक्सिस बैंक रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट

  • यह FD स्कीम रेगुलर FD स्कीम के मुकाबले अधिक रिटर्न देती है।
  • जमा राशि: न्यूनतम जमा राशि 5,000 रुपये है (यदि इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई है) और 10,000 रुपये (यदि ब्रांच में जाकर की गई है)
  • अवधि: 7 दिन से 10 वर्ष
  • लोन सुविधा: आपके एक्सिस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 90% तक का लोन लिया जा सकता है
  • FD जमा करने के प्रकार: क्वाटरली कंपाउंडिंग/इंटरेस्ट का री-इंवेस्टमेंट या ब्याज का त्रैमासिक (तीन महीने में) भुगतान या ब्याज का मासिक भुगतान

एक्सिस फिक्स्ड डिपॉजिट प्लस

  • इस योजना के तहत ग्राहक अधिक ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं।
  • न्यूनतम जमा राशि: 5 करोड़ रुपये है अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं नहीं है।
  • योग्यता: निवासी भारतीय, हिंदू अविभाजित परिवार, फर्म, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड कंपनियां और ट्रस्ट।
  • अवधि: 7 दिन से 10 साल
  • ब्याज कैलकुलेशन: FD के ब्याज को कैलकुलेट करने के लिए सिंपल इंटरेस्ट और कंपाउंड इंटरेस्ट दोनों तरीकों को अपना सकते है।
  • डिपॉजिट का तरीका: शोर्ट टर्म डिपॉजिट, री-इंवेस्टमेंट डिपॉजिट, मंथली इंटरेस्ट और क्वार्टरली (तीन महीने में) ब्याज भुगतान
  • इस योजना में आप ऑटो-रिन्यूअल की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
  • यह योजना NRI और NRO दोनों तरह के कस्टमर के लिए उपलब्ध है।

एक्सिस बैंक एक्सप्रेस फिक्स्ड डिपॉजिट:

  • यह एक डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है।
  • इस स्कीम में आप सेविंग्स अकाउंट की मदद से 3 मिनट में राशि जमा कर सकते हैं।
  • जमा राशि: 5,000 रुपये से 90,000 रुपये
  • अवधि: 6 महीने से 12 महीने
  • यह स्कीम सिर्फ सिंगल अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध है।
  • बिना किसी पेनेल्टी के FD से 25% तक राशि निकाल सकते हैं।

एक्सिस बैंक FD में निवेश करने के तरीके: ऑनलाइन

एक्सिस बैंक FD अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग और ऑफलाइन जैसे विभिन्न तरीकों से खोली जा सकती है:

  • इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें और ‘Deposit’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ‘Create Fixed Deposit’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी और नॉमिनी डिटेल्स को भरें।
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेविंग्स अकाउंट से राशि आपके फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में जमा हो जाएगी।

FD खोलने का ऑफलाइन तरीका: एक्सिस बैंक FD अकाउंट ऑफलाइन खोलने के लिए, आपको निकटतम एक्सिस बैंक ब्रांच में जाना होगा। एक्सिस बैंक FD आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें। इसके बाद, FD अकाउंट खोलने के लिए पैसे जमा करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको FD रसीद दी जाएगी।

एक्सिस बैंक एफडी के लिए योग्यता शर्तें

  • नॉन रेजिडेंट/ रेजिडेंट्स
  • ट्रस्ट
  • पार्टनरशिप फर्म
  • हिंदू अविभाजित परिवार (HUF)
  • सोल प्रोपरायटरशिप फर्म
  • लिमिटेड कंपनियां

एक्सिस बैंक एफडी अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज़ एड्रेस प्रूफ: पासपोर्ट, बिजली /पानी/टेलीफोन के बिल, अकाउंट होल्डर की बैंक स्टेटमेंट आदि

एक्सिस बैंक एफडी से जुड़े सवाल (Axis FD Interest Rates FAQ)

क्या एक्सिस बैंक एफडी पर लोन लिया जा सकता है?

हां, एक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने ग्राहकों को एक्सिस फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर लोन भी प्रदान करता हैं। अकाउंट होल्डर अपनी एफडी वैल्यू का 85% तक लोन के रूप में प्राप्त कर सकते है।

Axis बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से समय से पहले राशि निकाली जा सकता हैं?

आप मैच्योरिटी से पहले एफडी से आसानी से पैसा निकाल सकते हैं, पर आपको 1.0% पेनल्टी शुल्क देना होगा। साथ ही जमाकर्ता को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि 5 साल की लॉक इन अवधि वाले टैक्स सेविंग FD और नॉन-कॉलेबल FD पर समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालांकि, यदि आप कम राशि निकालना चाहते है तो डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में, 25% तक FD राशि निकालने पर कोई पेनल्टी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

एक्सिस बैंक में FD शुरू करने के लिए न्यूनतम राशि कितनी है?

अगर आप मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से FD अकाउंट खोलते हैं, तो न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रुपये है। लेकिन अगर आप बैंक ब्रांच में जाते हैं, तो न्यूनतम राशि 10,000 रुपये है।

एक्सिस बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर टैक्स कटौती पर कितना क्लैम किया जा सकता है?

आप एक्सिस बैंक टैक्स सेविंग एफडी (Axis Bank Tax Saving FD) में निवेश करके धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं।

क्या मैं अपनी एक्सिस बैंक FD को दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकता हूं?

आप अपनी एक्सिस बैंक FD को दूसरे बैंक में ट्रांसफर नहीं कर सकते। इसके बजाय, आपको या तो एक्सिस बैंक में अपनी मौजूदा FD को बंद करना होगा या आपकी FD मैच्योर हो जाए इसका इंतज़ार करना होगा।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti